मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अफीम तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तैयार - अफीम तस्करी की रोकथाम

मंदसौर में अफीम के सीजन के पहले तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. रतलाम रेंज के डीआईजी गौरव राजपूत का कहना है कि अफीम तस्करी की रोकथाम के लिए मालवा की पुलिस पूरी तरह से सजग है.

opium smuggling
तस्करी पर पुलिस की नजर

By

Published : Dec 18, 2019, 10:51 PM IST

मंदसौर। राजस्थान की सीमा से लगे अफीम उत्पादक इलाके मालवा में इस साल मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के मामले में पुलिस ने अभी से पुख्ता इंतजाम करना शुरू कर दिए हैं. रतलाम रेंज के डीआईजी गौरव राजपूत ने कहा कि एनडीपीएस के मामलों में रेंज की पुलिस ने इस साल, पिछले 3 साल की तुलना में रिकॉर्ड मामले दर्ज कर तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है.

तस्करी पर पुलिस की नजर

मंदसौर दौरे पर आए डीआईजी गौरव राजपूत ने पिछले तीन साल के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में पुलिस ने पिछले एक साल के दौरान तीन साल की तुलना में कई ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं. आने वाले साल में राजस्थान के बॉर्डर से लगे तीनों जिलों में विशेष कार्य योजना बनाकर इलाके के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई किए जाने के संकेत देते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि स्मगलिंग की रोकथाम के मामले में रेंज की पुलिस बड़ी सजग है.
डीआईजी गौरव राजपूत पिछले दो दिनों से मंदसौर जिले के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details