बच्चे के रोने से परेशान मां ने की थी मासूम की हत्या, एक साल बाद हुआ खुलासा - child
मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने एक साल पहले अपने 2 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी थी. आरोपी महिला ने ऐसा कदम बच्चे के रोने से परेशान होकर उठाया था.
शामगढ़ थाना
मंदसौर। जिले के शामगढ क्षेत्र के मेलखेडा गांव में एक साल पुराने अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि 2 साल के मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ही है. दरअसल महिला बच्चे के रोने से परेशान हो गई थी, इसी के चलते उसने गुस्से में बच्चे का मफलर से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.