मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे के रोने से परेशान मां ने की थी मासूम की हत्या, एक साल बाद हुआ खुलासा - child

मंदसौर जिले के शामगढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने एक साल पहले अपने 2 साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी थी. आरोपी महिला ने ऐसा कदम बच्चे के रोने से परेशान होकर उठाया था.

शामगढ़ थाना

By

Published : Apr 28, 2019, 5:15 AM IST

मंदसौर। जिले के शामगढ क्षेत्र के मेलखेडा गांव में एक साल पुराने अंधे कत्ल का खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि 2 साल के मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ही है. दरअसल महिला बच्चे के रोने से परेशान हो गई थी, इसी के चलते उसने गुस्से में बच्चे का मफलर से गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

शामगढ़ थाना
पुलिस के मुताबिक यह घटना 13 मई 2018 की है, जिसमें 2 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई थी. मौत के बाद पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने जांच शुरू कर दी. एक साल तक चली जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या उसकी मां ने ही की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details