मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद के घर पर चलाया बुल्डोजर - demolishes house

मंदसौर पुलिस ने कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद और उसके फरार बेटे अब्दुल बिल्लौद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिल्लोद स्थित उसके एक मकान को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया.

Police demolish Babu Billod's house in Billod
मकान को पुलिस ने किया धवस्त

By

Published : Jul 25, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 11:09 AM IST

मंदसौर। एमपी पुलिस ऑपरेशन माफिया मुक्त प्रदेश चला रही है, जिसके अतंर्गत जिले की पुलिस ने कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लोद के एक मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. मादक पदार्थों की तस्करी और डोडा-चूरा ठेकेदार के कर्मचारी की हत्या के मामले में जेल में बंद बाबू बिल्लोद के बेटे अब्दुल खान की भी पुलिस को तस्करी के एक बड़े मामले में तलाश है, लेकिन वह फरार है, जिसके बाद पुलिस उसकी संपत्तियों को निशाना बनाना शुरू कर दी है.

शुक्रवार की शाम एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद की मौजूदगी में दो थानों की टीमों ने बिल्लोद गांव पहुंचकर बाबू खान और उसके बेटे अब्दुल के एक मकान को बुलडोजर से जमींदोज करा दिया, पुलिस अब बाप-बेटों की वैध अवैध संपत्तियों की भी जांच कर रही है, हत्या और तस्करी के मामले में बाबू खान का बेटा अब्दुल बिल्लोद कई दिनों से फरार है. फरारी के दौरान अपने नेटवर्क के जरिए तस्करी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस कुख्यात स्मगलर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए ये कार्रवाई की.

इसी बुधवार को अब्दुल बिल्लोद द्वारा तस्करी किए जा रहे डोडा-चूरा की बड़ी खेप को भी पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस इस कार्रवाई को उस मामले से जुड़ा हुआ मान रही है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details