मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग का सरगना, भंगार में बेचता था चोरी की बाइकें - bike thief gang in mandsaur

मंदसौर में पुलिस ने बाइक चोर गैंग के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोटरसाइकिलों को भंगार में तब्दील कर कौड़ियों के भाव बेच दिया करता था.

बाइक चोर

By

Published : Aug 23, 2019, 12:02 AM IST

मंदसौर।दलोदा थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी चोरी की बाइकों को भंगार में तब्दील कर कौड़ियों के दामों में बेच दिया करता था. लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़े आरोपी से पुलिस ने 21 बाइक का पार्ट्स भी जब्त किया है. खुलासे के बाद पुलिस ने बाइक के भंगार सामानों की खरीदी करने वाले दो कारोबारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं.

पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग का सरगना

दलोदा थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गैंग का सरगना गेंदालाल पाटीदार शहर के खास बाजारों और पब्लिक प्लेस पर रखी हुई बाइक को पलक झपकते ही चुरा लेने में माहिर है. वहीं चोरी की बाइक को वह तत्काल तोड़फोड़ का भंगार विक्रेताओं को महज डेढ़ से 2 हजार रुपये में बेच दिया करता था.

लंबे समय से शहर में हो रही चोरी की वारदातों के कारण पुलिस ने इस मामले पर कड़ी निगरानी रखी थी और अब हुए खुलासे के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े हुए भंगार विक्रेता मुकेश नायक और बाबूलाल परिहार नाम के दो कारोबारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details