मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के नैपरी गांव में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के लिए अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने एसपी सहित इस केस में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान किया.
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रजापति समाज ने किया पुलिस का सम्मान
मुरैना के नैपरी गांव में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था. पुलिस की इस सफलता के बाद प्रजापति महासंघ के सदस्यों ने सभी पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया है.
दरअसल बच्ची के साथ हुई घटना के बाद से आरोपी फरार था. अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया और 50 हजार के इनामी को पकड़ा. इसी को लेकर पुलिस लाइन में प्रजापति महासंघ के सदस्यों ने सभी पुलिस अधिकारियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. कैलारस थाना क्षेत्र के नैपरी गांव मे 13 अप्रैल को 10 साल की नाबालिग के साथ अज्ञात आरोपी ने दुष्कर्म किया था.
इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया था. लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से ना केवल मामले का खुलासा किया बल्कि आरोपी कन्हैया कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया और प्रजापति समाज को न्याय दिलवाया. इसके लिए अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुरैना पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस हॉल में एसपी असित यादव सहित सभी पुलिस कर्मियों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया. सम्मान कार्यक्रम के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा.