मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, शादी रचाकर ठगते थे लाखों रुपए - पिपलियामंडी पुलिस

मंदसौर के पिपलियामंडी पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

pipaliamandi-police-of-mandsaur-reveal-luteri-dulhan-gang
लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jan 30, 2021, 3:17 PM IST

मंदसौर : जिले की पिपलियामंडी थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह लोगों को शादी के जाल में फंसाकर रूपये ऐंठने का काम करता था. पुलिस ने फरियादी की शिकायत के बाद लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. इस गिरोह ने बोतलगंज के एक युवक से झूठी शादी रचाकर लाखों की रकम हड़प ली थी. फरियादी की शिकायत के करीब तीन महीने बाद पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश

षड्यंत्र रचाकर की थी शादी

पिपलियामंडी थाना टीआई शिवकुमार यादव के मुताबिक 17 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के बोतलगंज गांव निवासी फरियादी राजू ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया गया की एक लुटेरी दुल्हन और उसके 2 साथियों ने षड्यंत्र रचकर पहले शादी की और फिर नकदी लेकर फरार हो गई. आरोपियों ने राजू की शादी लुटेरी दुल्हन से करवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए शादी के एवज में 1 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए.

आरोपियों के खिलाफ 420 में प्रकरण दर्ज

फरियादी राजू की शिकायत के बाद पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. करीब तीन माह बाद लुटेरी दुल्हन ओर उसके दोनों साथी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details