मंदसौर। 2020 का शानदार आगाज हो चुका है. मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में इस मौके पर भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. साल के पहले दिन श्रद्धालुओं ने शिवजी का आशीर्वाद लिया. शिव प्रतिमा के दर्शन के लिए यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे. उन्होंने प्रातःकालीन आरती में हिस्सा लिया और नववर्ष में कामकाज की शुरुआत की.
पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, भोलेनाथ के दर्शन कर की नए साल की शुरुआत - पशुपतिनाथ मंदिर पर भक्तों की भीड़
नववर्ष 2020 के मौके पर मंदसौर में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने भगवान शिव के दर्शन कर नए साल की शुरुआत की.
पशुपतिनाथ मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़
सुबह 4:00 बजे के बाद मंदिर के गर्भ गृह के कपाट खोल दिए गए थे. बता दें कि मंदिर के गर्भ गृह में मौजूद प्रतिमा की ऊंचाई साढ़े 7 फीट लंबी है. हर साल यहां त्योहारों के अलावा नववर्ष के मौके पर भक्तों की भीड़ बनी रहती है.
Last Updated : Jan 1, 2020, 2:40 PM IST