मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडा की धूम, सालों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोग

By

Published : Jan 15, 2020, 2:42 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 7:24 AM IST

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडा की धूम दिख रही है. मालवा इलाके में मकर संक्रांति पर पंतगबाजी के अलावा गुल्ली-डंडा खेलने का परंपरा सालों पुरानी है, जिसे लोग आगे बढ़ा रहे हैं.

People played Gulli-Danda
मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडा की धूम

मंदसौर। मकर सक्रांति के त्योहार पर गुजरात और महाराष्ट्र समेत देशभर में पतंगबाजी की धूम रहती है. वहीं मध्यप्रदेश के मालवा इलाके में लोग इस त्योहार पर परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलकर इसे धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी मकर सक्रांति का पर्व 2 दिनों के साझे योग में आया है, लिहाजा जिले में खेले जाने वाले परंपरागत खेल की शुरुआत भी हो चुकी है.

मकर संक्रांति पर मंदसौर में गुल्ली-डंडे की धूम

मकर सक्रांति के त्योहार पर जिले में पतंगबाजी के अलावा परंपरागत खेल गुल्ली-डंडा खेलने का रिवाज भी कई सालों से जारी है. आधुनिकता के इस दौर में यहां के लोग आज भी इस खेल को जिंदा रखे हुए हैं और कई साल पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

गुल्ली डंडा खरीद रहे युवा
गुल्ली डंडा खेल रहे युवा

शहर के कालाखेत और पीजी कॉलेज ग्राउंड में बीते दिन इन खेलों का नजारा दिखा. इलाके के युवा इस खेल को क्रिकेट और पतंगबाजी से भी ज्यादा शौक से खेल रहे हैं.

गुल्ली-डंडा
Last Updated : Jan 15, 2020, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details