मंदसौर।मंदसौर स्थित पशुपतिनाश के दर्शन अब जल्द ही श्रद्धालु कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने 8 जून से पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. 75 दिनों बाद श्रद्दालु भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में भी कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों का पालन करना होगा.
75 दिन बाद होंगे पशुपतिनाथ के दर्शन ये भी पढे़ं-जल्द अनलॉक होगा बाबा महाकाल का दरबार, नए नियमों के साथ कर पाएंगे दर्शन
मंदिर प्रबंध समिति ने 8 जून से शुरू होने वाली दर्शन व्यवस्था के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दर्शन हॉल में दो मीटर दूरी पर गोल घेरे बनाने शुरू कर दिए हैं. दर्शनार्थी इन घेरों में खड़े होकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने दर्शन के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. तमाम श्रद्धालु दर्शन हॉल में खड़े होकर भगवान की प्रतिमा के केवल आधे मिनट तक ही दर्शन कर सकेंगे. प्रशासन ने यहां लगी घंटियों को बजाना और फर्नीचर के अलावा रेलिंग और दरवाजों को छूने पर भी प्रतिबंध लगाया है.
रोजाना सुबह 5:30 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे. श्रद्धालु रात 9 बजे तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे. अलावा मंदिर के पुजारियों से भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें-जल्द खुलेंगे रामराजा मंदिर के पट, ऑनलाइन पास के जरिए ही मिलेंगे भगवान के दर्शन
सोमवार से शुरू होने वाले वाली दर्शन व्यवस्था के लिए प्रशासन ने मंदिर पर दर्शन के लिए आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के गेट पर ही सैनिटाइजिंग और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की है. दर्शन से पहले यहां सभी श्रद्धालुओं की मशीन से जांच होगी इसके बाद हाथ सैनिटाइज करने वाले श्रद्धालु ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे।