मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन का दुसरा सोमवार आज, मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब - Mandsaur

सावन माह के दुसरे सोमवार को आज मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई. सुबह 5 बजे मंगलाआरती के बाद से ही मंदिर के पट भगवान के दर्शन करने के लिए खोल दिये गए है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. रक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में 41 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है

Second Monday of Sawan today
सावन का दुसरा सोमवार

By

Published : Aug 2, 2021, 2:36 PM IST

मंदसौर(Mandsaur)। पवित्र सावन माह के दुसरे सोमवार को आज मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर मे अल सुबह 5 बजे मंगलाआरती के बाद से ही भक्तों का तांता लग रहा. भक्तगण पुरी श्रृद्धा से बाबा पशुपतिनाथ की भक्ती में लीन दिखे.दुसरे सोमवार से कावड़ यात्री भी अपनी मनोकामनाएं लेकर बाबा पशुपतिनाथ के दरबार मे पहुंच रहे है.

सावन का दुसरा सोमवार

सावन माह का आज दूसरा सोमवार

पवित्र सावन माह के आज दुसरे सोमवार को मंदसौर स्थित विश्व प्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दरबार मे आज फिर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. आज सुबह 5 बजे मंगलाआरती के बाद से ही मंदिर के पट भगवान के दर्शन करने के लिए खोल दिये गए है. जिसके बाद से लगातार भक्तगण पहुंच रहे है.सावन सोमवार के चलते आज पशुपतिनाथ महादेव की सुबह से ही विशेष पुजन अर्चन और अभिषेक का दौर जारी है.आज दिन भर पशुपतिनाथ मंदीर परिसर मे भक्तिमय माहौल रहेगा. पुरे सावन माह बड़ी संख्या मे शिव भक्त बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे.

तीसरी लहर की आहट! सात कोरोना पॉजिटिव में तीन बच्चे शामिल, प्रशासन अलर्ट

कोरोना की गाइडलाइन के तहत ही मंदिर में प्रवेश

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और मुंह पर मास्क के साथ भक्तगण मंदिर में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही भक्तों का मंदिर गर्भ ग्रह में प्रवेश प्रतिबंधित है. लेकिन बावजूद इसके फिर भी मंदिर परिसर में कोरोना गाईलाईन का उल्लंघन होता दिख रहा है.कई भक्त बिना और आधा अधूरा मास्क लगाकर परिसर में घुम रहे हैं.सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में 41 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. वहीं पुलिस और होमगार्ड का बल भी तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details