मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में पिछले एक हफ्ते से कोई नया मरीज सामने न आने से जिला प्रशासन ने शुक्रवार से लॉकडाउन के दौरान लोगों को कामकाज की मंजूरी दे दी है. प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदी-बिक्री के टाइम में अलग अलग तरीके से निर्धारण किए हैं, ताकि बाजारों में लोगों की भीड़ ना बढ़े. उधर संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए भी जिला प्रशासन ने नया प्रयोग करते हुए अब तमाम विक्रेताओं और उनके कारोबार से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण किया.
लॉकडाउन के दौरान कारोबार शुरू करने की आंशिक मंजूरी, ऐसे खुली दुकानें
शनिवार से स्थानीय प्रशासन ने भी कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. जिसके चलते लोग शनिवार को खरीददारी करते नजर आए.
प्रशासन ने शुक्रवार से सब्जी, फल और दूध विक्रेताओं के अलावा किराना सामान की खरीदी बिक्री के लिए सुबह 4 घंटे की मंजूरी दी है. सुबह 7 से 11 बजे तक तमाम लोग इन सामानों की खरीदी-बिक्री कर सकेंगे. उधर कृषि सामान और उपकरणों की खरीदी-बिक्री के लिए प्रशासन ने दोपहर 1 से 5 तक का टाइम निर्धारित किया है. इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी खरीदी-बिक्री होगी. प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन के नियम न तोड़ने और इसी दायरे में रहकर कारोबार करने की भी सख्त चेतावनी दी गई है. इस दौरान पहले दिन बाजारों में हल्की खरीदारी नजर आई.
उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामान विक्रेताओं और उनके साथ जुड़े मजदूरों के अलावा दुकानों पर सामान की खरीदी करने आए ग्राहकों के स्वास्थ्य का रूटीन चेकअप किया. नगर पालिका परिषद ने फल और सब्जी विक्रेताओं को क्षेत्रवार लाइसेंस जारी कर उन्हें दायरे में ही रहकर बिक्री करने की हिदायद दी है. राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर जिले में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमित एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. इन हालातों में प्रशासन ने आर्थिक और रोजगार के पहलुओं को बैलेंस करने के लिए शुक्रवार से आंशिक तौर पर कारोबार शुरू करने की मंजूरी दी है.