मंदसौर। प्रदेश के पश्चिमी मालवा इलाके की सबसे बड़ी और संवेदनशील मानी जाने वाली मंदसौर सीट पर इस बार जबरदस्त मतदान हुआ. 17 लाख 58 हजार 284 मतदाताओं वाली इस सीट पर इस बार मतदान के 77.70 प्रतिशत वाले आंकड़े ने अब तक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
संसदीय सीट मंदसौर पर 77.70 प्रतिशत हुआ मतदान, तोड़े अब तक के तमाम रिकॉर्ड
प्रदेश के पश्चिमी मालवा इलाके की सबसे बड़ी और संवेदनशील मानी जाने वाली मंदसौर सीट पर इस बार जबरदस्त मतदान हुआ.इस सीट पर इस बार मतदान के 77.70 प्रतिशत वाले आंकड़े ने अब तक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
जिले की चार विधानसभाओं में शांतिपूर्वक मतदान के लिए निर्वाचन विभाग ने यहां एक हजार एक सौ इकतालीस मतदान केंद्र बनाए थे. राजस्थान की सीमा से घिरे इस जिले में 228 मतदान केंद्र संवेदनशील बताए जा रहे थे. लिहाजा निर्वाचन विभाग ने यहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीआरपीएफ के अलावा एस एफ के जवानों की अतिरिक्त व्यवस्था की थी.
कुल मिलाकर इस पूरे संसदीय क्षेत्र में पिछली बार की अपेक्षा सात प्रतिशत अधिक मतदान होने से प्रशासनिक खेमे में उत्साह का माहौल है. जिला निर्वाचन अधिकारी धन राजू एस ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए शासकीय कर्मचारियों की टीम के अलावा मतदाताओं का भी धन्यवाद अदा किया है. इस बार हुए 77.70 प्रतिशत मतदान ने यहां अब तक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.