मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हरदीप सिंह डंग के परिजनों ने कमलनाथ सरकार पर लगाए आरोप, कहा- मुख्यमंत्री नहीं देते तवज्जो

By

Published : Mar 6, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 6:58 PM IST

मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. विधायक के माता पिता ने उनके इस कदम को सही बताया है. उनके माता पिता ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्रियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

MLA's parents accuse the government
विधायक के माता पिता ने सरकार पर लगाए आरोप

मंदसौर। प्रदेश में पिछले 4 दिनों से चल रहे सियासी घमासान के बाद गायब हुए सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हरदीप सिंह के इस कदम से कमलनाथ सरकार को एक बड़ा झटका लगा है. इसी बीच हरदीप सिंह के पिता श्रवण सिंह और उनकी मां शीला कौर ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों ने साफ कहा कि लगातार दो बार जीतकर आए विधायक को न तो मंत्री पद से नवाजा गया और न ही अब मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्री उनकी कोई सुनवाई कर रहे हैं. हरदीप सिंह के पिता ने उनके कदम को सही ठहराया है.

कांग्रेस विधायक के पिता का बयान

विधायक हरदीप सिंह डंग के पिता श्रवण सिंह ने कहा कि मंगलवार के दिन घर से वे आशीर्वाद लेकर निकले थे. इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ. उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र के किसानों और जरूरतमंद लोगों की मदद के बारे में सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के फसल मुआवजा ,कर्जमाफी और गरीबों की मदद की फाइलें लेकर वे कई बार भोपाल के चक्कर काट रहे थे, लेकिन पार्टी स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं थी.

हरदीप सिंह की मां ने सरकार पर लगाया आरोप

हरदीप सिंह डंग के पिता का कहना है कि इन सारी बातों को लेकर वे कई दिनों से परेशान थे. इसलिए हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है. हरदीप सिंह की मां शीला कौर ने भी कहा कि हरदीप की पार्टी में सुनवाई नहीं होने से वे कई दिनों से परेशान चल रहे थे.विधायक पद और पार्टी से नाराजगी के सवाल पर मां ने साफ कहा कि कांग्रेस के परिवार और पद को छोड़ने का कोई बड़ा कारण रहा होगा. लिहाजा उन्होंने यह फैसला किया है. विधायक की मां ने हरदीप सिंह को मंत्री बनाए जाने की मांग की है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details