मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव में अजगर निकलने से लोगों में मंचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा

मंदसौर के एक गांव में अजगर निकलने से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. हालांकि वन विभाग ने रेस्क्यू कर अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ दिया है.

अजगर

By

Published : Aug 13, 2019, 10:37 PM IST

मंदसौर। गरोठ वन परिक्षेत्र की भानपुरा तहसील के लोट खेड़ी गांव से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक अजगर को गांधी सागर अभ्यारण में छोड़ा है. गौरी शंकर उपाध्याय नाम के किसान के खेत में अजगर के मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया. जहां वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर पर काबू पाया.

गांव में अजगर निकलने से लोगों में दहशत

गौरी शंकर के खेत पर घास काटते हुए एक ग्रामीण को अजगर दिखा, जिसकी सूचना उसने खेत के मालिक गौरी शंकर को दी. सूचना पर गौरी शंकर ने आकर देखा तो एक विशाल अजगर घास में छिपा था, उसने गांव वालों और वन विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर अजगर को देखा. जिसके बाद विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से काफी सावधानियों के साथ अजगर को पिंजरे में डाला. बाद में अजगर को गांधी सागर जंगल में छोड़ दिया गया.

भानपुरा गांधी सागर अभयारण्य नजदीक होने की वजह से यहां जंगली जानवरों का निकलना आम बात है. लेकिन खतरनाक अजगर सांप के मिलने से गांव के लोग डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details