मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में एक और कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 8 - बलिया गांव

मंदसौर जिले एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद गांव को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया.

one more positive case of corona
एक और पॉजिटिव रिपोर्ट आई सामने

By

Published : Apr 17, 2020, 8:41 AM IST

मंदसौर। राजस्थान की सीमा से सटे मंदसौर जिले में भी अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही है. गरोठ तहसील के बलिया गांव में भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है. 38 वर्षीय कोरोना पीड़ित बोलिया गांव का निवासी है. इसी के साथ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन का अमला कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंचा, जहां से उन्हें तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. इसके बाद स्वास्थ्य अमले ने मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण शुरू कर दिया है. प्रशासनिक अमले ने पूरे गांव को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details