मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत, कुल 57 संक्रमित - मंदसौर नए चार कोरोना मरीज

मंदसौर में कोरोना संक्रमित एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि चार नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 57 हो गई है.

Mandsaur
मंदसौर कंटेनमेंट एरिया

By

Published : May 16, 2020, 9:08 AM IST

मंदसौर।मध्यप्रदेश के कई जिलों में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, मंदसौर में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि चार नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं. देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इस रिपोर्ट में एक जीवागंज निवासी मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद शहर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.

कंटेनमेंट जोन बनाती पुलिस

4 दिन पहले जीवागंज निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गई थी, मृतक की जांच रिपोर्ट अब पॉजिटिव निकली है, इसके बाद स्वास्थ्य अमले ने देर रात मृतक के संपर्क में आए सभी 22 परिजनों और रिश्तेदारों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. उधर प्रशासनिक अमले ने आधी रात को जीवागंज इलाके को नया कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बाकी 35 एक्टिव लोग कंटेनमेंट एरिया गुदरी के ही निवासी हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सभी पॉजिटिव लोगों को कोविड-हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है, मंदसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है. वहीं 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 12 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details