मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

COVID 19: मंदसौर में अब तक मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश भर में 197 नए मामले आए सामने आए हैं, जिसमें अकेले इंदौर में 110 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही मध्यप्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है, जबकि मंदसौर जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या दो है.

mandsaur corona updates
मंदसौर में मरीजों की संख्या

By

Published : Apr 16, 2020, 12:03 PM IST

मंदसौर। तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने अब चिंता बढ़ा दी है, देश में सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में इंदौर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, बीते दो दिनों में यहां करीब 300 मरीज मिले हैं, कल शाम जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंदसौर जिले में अब तक कोरोना के दो मरीज ही सामने आए हैं.

मंदसौर में मरीजों की संख्या

राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां आज कुल 9 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 167 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मयंक त्रिपाठी का 2 साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसे इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details