मंदसौर। जिले में कोरोना महामारी ने कहर बरपाना शुरू दिया है. गुरुवार के दिन यहां एक ही परिवार के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. जिनमें अब 10 और लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.
मंदसौर में एक ही परिवार के 20 लोग कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 35 - mandsaur news
मंदसौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. अब तक जिले में 35 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
मंदसौर में कोरोना का कहर
इसी बीच मुल्तानपुरा गांव के एक बुजुर्ग की मौत के बाद, उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है और पूरे गांव को कंटोनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया है.
जिले में पिछले 2 दिनों के भीतर ही मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. हालांकि 2 हफ्ते पहले यहां पाए गए 6 पॉजिटिव मरीजों में से एक के स्वस्थ होकर घर जाने और चार लोगों की प्राथमिक रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है.