कार्तिक मेले को महज़ कुछ दिन बाकी, नगरपालिका ने अब तक नहीं कराई मेला ग्राउंड की सफाई - नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख
मंदसौर में कार्तिक मेले की शुरुआत को सिर्फ बीस दिन बाकी हैं, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए हैं. मेला ग्राउंड की अभी तक साफ-सफाई और कारोबारियों को जगह का आवंटन भी नहीं हुआ है.
अब तक नहीं हुई मेला ग्राउंड की सफाई
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में कुछ दिनों बाद कार्तिक मेले का आयोजन होना है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन अभी भी सुस्त नजर आ रहा है. ये मेला 20 दिनों तक चलेगा, लेकिन अभी तक न तो मेला ग्राउंड की सफाई कराई गई है और न तो कारोबारियों को जगह ही अलॉट हुआ है, जबकि कार्तिक मेले को लेकर दूरदराज के कारोबारी भी मंदसौर पहुंच गए हैं.
Last Updated : Nov 2, 2019, 12:09 PM IST