मंदसौर। प्रदेश में चल रही राजनैतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह के त्यागपत्र की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले में कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. मंदसौर के बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सोशल मीडिया में जारी हुए पत्र को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता इस घटनाक्रम को दबाने में लगे हैं. इस पत्र से उनका दर्द साफ नजर आ रहा है.
सरकार होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों की नही होती सुनवाई- यशपाल सिंह सिसोदिया - Congress MLA Hardeep Singh
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह के त्यागपत्र की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि हरदीप सिंह सुनवाई न होने से अपनी ही सरकार से नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि पहले भी कई कांग्रेस नेता कमलनाथ सरकार का विरोध दर्ज करा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी में सुनवाई ना होने की वजह से ही हरदीप सिंह ने यह कदम उठाया है. सिसोदिया ने कहा कि पिछले एक साल से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग अपनी ही सरकार से कई मामलों में सुनवाई ना होने से नाराज चल रहे थे. यदि उन्होंने त्यागपत्र दिया है, तो दिग्विजय सिंह और पार्टी के कई बड़े नेता इस मामले को दबाने में लगे हैं.
हालांकि उन्होंने पत्र में किसानों ओर क्षेत्र के लोगों की सुनवाई ना होने की बात कही है. सिसोदिया ने कहा कि CAA कानून के मामले में पार्टी की गाइड लाइन से हटकर बयान देने वाले हरदीप सिंह कई मुद्दों पर पहले भी कांग्रेस नेताओं के सामने विरोध दर्ज करा चुके हैं.