मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक भी बारिश नहीं झेल पाईं नवनिर्मित सड़कें, छह महीने में हो गईं खस्ताहाल

पहली बारिश ने ही सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. जहां 6 महीने पहले बनी सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.

By

Published : Aug 19, 2019, 6:21 PM IST

एक भी बारिश नहीं झेल पाईं मंदसौर की नवनिर्मित सड़कें

मंदसौर। जिले में हुई भारी बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं सड़कों की गुणवत्ता की पोल भी खुलने लगी है. शहर के 40 वार्डों में से 32 वार्डों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, जिस पर लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तत्काल गुणवत्ता की जांच करने और इनके निर्माण में लगे ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

एक भी बारिश नहीं झेल पाईं मंदसौर की नवनिर्मित सड़कें
नगर पालिका प्रशासन ने पिछले साल 68 करोड़ रुपए की लागत से शहर में डामरीकरण और सीसी रोड का निर्माण करवाया था. अब ये सड़कें जगह-जगह से उखड़ गई हैं, इन पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. लोगों की परेशानी को नजरअंदाज करते हुए प्रशासन इनमें कच्चा मुरम भरवा कर इनकी रिपेयरिंग कर रहा है.चंद महीनों में जर्जर हुई सड़कों के मामले में स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों और इनके निर्माण कामों में लगे ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. नगर पालिका सीएमओ आरपी मिश्रा ने मामले की जांच करने और खराब हुई सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details