एक भी बारिश नहीं झेल पाईं नवनिर्मित सड़कें, छह महीने में हो गईं खस्ताहाल - कच्चा मुरम
पहली बारिश ने ही सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. जहां 6 महीने पहले बनी सड़कें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.
एक भी बारिश नहीं झेल पाईं मंदसौर की नवनिर्मित सड़कें
मंदसौर। जिले में हुई भारी बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं सड़कों की गुणवत्ता की पोल भी खुलने लगी है. शहर के 40 वार्डों में से 32 वार्डों की सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं, जिस पर लोगों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए तत्काल गुणवत्ता की जांच करने और इनके निर्माण में लगे ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है.