प्रहलाद बंधवार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए विकास कार्यों पर कांग्रेस परिषद ने फेरा पानी - भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार
कृषि मंडी तक की डिवाइडर सड़क के निर्माण के काम को कांग्रेस की परिषद ने खारिज कर दिया है.
नगर पालिका परिषद की दूषित राजनीति
मंदसौर। शहर के विकास में नगर पालिका परिषद दूषित राजनीति कर रही है. दो साल पहले भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की परिषद ने शहर से कृषि मंडी तक की डिवाइडर सड़क के निर्माण काम को मंजूरी दे दी थी. लेकिन अध्यक्ष की हत्या के बाद गठित हुई कांग्रेस की परिषद ने इस पर पानी फेर दिया.