मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रहलाद बंधवार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए विकास कार्यों पर कांग्रेस परिषद ने फेरा पानी - भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार

कृषि मंडी तक की डिवाइडर सड़क के निर्माण के काम को कांग्रेस की परिषद ने खारिज कर दिया है.

newly constituted parishad
नगर पालिका परिषद की दूषित राजनीति

By

Published : Jan 10, 2020, 9:10 PM IST

मंदसौर। शहर के विकास में नगर पालिका परिषद दूषित राजनीति कर रही है. दो साल पहले भाजपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की परिषद ने शहर से कृषि मंडी तक की डिवाइडर सड़क के निर्माण काम को मंजूरी दे दी थी. लेकिन अध्यक्ष की हत्या के बाद गठित हुई कांग्रेस की परिषद ने इस पर पानी फेर दिया.

नगर पालिका परिषद की दूषित राजनीति
बता दें कि 4 किलोमीटर लंबी सड़क के डिवाइडर निर्माण काम और दोहरीकरण के लिए नगर पालिका परिषद ने जावरा की अंशुल कंस्ट्रक्शन कंपनी को सर्वसम्मति से ठेका दिया था. ठेकेदार कंपनी ने प्रोजेक्ट की 10 फीसदी अमानत राशि भी परिषद कार्यालय में जमा करवा दी थी. इसके बाद अध्यक्ष की हत्या होने से ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. उधर कमलनाथ सरकार ने अब इस परिषद में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष की नियुक्ति की है, लिहाजा पूरी परिषद का तख्तापलट हो गया. साल 2017 में हुए विकास काम को अब ठेकेदार ने वर्क आर्डर के लिए इसे परिषद की मीटिंग में रखा. लेकिन इस परिषद में इस प्रोजेक्ट को ही खारिज कर दिया है. दो करोड़ 77 लाख के इस विकास काम का ठेका होने के बावजूद अब निरस्तीकरण से ठेकेदार भी परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details