मंदसौर। एसपी हितेश चौधरी का मंदसौर से तबादला हो गया है. उनके पद पर स्थानांतरित होकर आए नवागत एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने आज मंदसौर पहुंचकर दोपहर के वक्त अपना चार्ज ले लिया. एसपी ऑफिस पहुंचे सिद्धार्थ चौधरी का पूर्व एसपी और जिले के पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया.
मंदसौर: जिले के नए एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने लिया चार्ज, सभी ने किया स्वागत
जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के स्थानांतरण के बाद सिद्धार्थ चौधरी ने जिले की कमान अपने हाथों में ले है. साथ ही जिले की जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
पद संभालने के बाद उन्होंने जिले के लोगों को संदेश जारी करते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का पूरा पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर वे पहले से चल रही तमाम स्कीमों को जारी रखेंगे.
वहीं पूर्व एसपी हितेश चौधरी ने भी रवानगी से पहले उन्हें सहयोग देने के मामले में जिले की जनता का आभार माना. एक साल के दौरान जिले में आई प्राकृतिक आपदा और कानून व्यवस्था के अलावा कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले के लोगों द्वारा पुलिस की मदद करने के मामले में भी उन्होंने जिले की जनता का धन्यवाद अदा किया.