मंदसौर। जिले में पिछले एक महीने से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से शहर के तमाम वार्डों की सड़कें बुरी तरह उखड़ चुकी है. कई कॉलोनियों और बाजारों के ज्यादा आवागमन वाली सड़कों में बड़े- बड़े गड्ढे बन गए हैं और नगर पालिका परिषद अब इनको रिपेयर करने के नाम पर कच्चा मुरम भरकर खानापूर्ति कर दी गई है.
मंदसौर: बारिश से जर्जर हुई सड़कें, रिपेयरिंग के नाम पर खानापूर्ति कर रही नगर पालिका
बारिश से शहर की कई वार्डों की सड़कें जर्जर हो गयी हैं. ऐसे हालातों में नगर पालिका रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती कर रहा है.
एक-एक फीट हो चुके हैं गड्ढे
खास बात यह है कि यहां जर्जर हुई सड़कों में 8 सड़कें ऐसी हैं, जो 6 महीने पहले ही डामरीकृत हुई थी और यह सड़कें एक बरसात भी नहीं झेल पाई हैं. हालांकि नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने अब 40 लाख का बजट तैयार कर अगले 2 महीने में इन्हें रिपेयर करने का टारगेट रखा है. अभिनंदन नगर, पीजी कॉलेज, इलाका राम टेकरी नई आबादी और कैलाश मार्ग की सड़कों के खस्ता हालात हैं. यहां की सड़कों में कहीं- कहीं तो एक-एक फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं.
40 लाख से बजट से होगी मरम्मत
इन हालातों में बड़े वाहनों के अलावा बाइक सवार लोगों को भी रास्ता पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका परिषद के अमले द्वारा इनमें कच्चा मुरम भरने का काम भी जारी है, लेकिन लगातार बारिश से रिपेयरिंग का असर नहीं दिख रहा. नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान ने बताया कि बरसात के सीजन के बाद परिषद 40 लाख के बजट से तमाम सड़कों को रिपेयर करने का काम करेगी.