मंदसौर। जिले की सीमा से लगे प्रतापगढ़ निवासी सोहेल को नारकोटिक्स विंग मंदसौर ने 90 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था. परिजनों का आरोप है कि सोहेल को पकड़ने के बाद नारकोटिक्स विंग ने उनसे संपर्क किया था. 50 लाख रुपए देकर मामला रफा-दफा करने की बात कही थी.
परिजनों के मुताबिक, उनके पास पैसों की कोई व्यवस्था नहीं थी. अगले दिन यानी आज मिलने को कहा गया था, लेकिन सुबह ही नारकोटिक्स विंग की ओर से सोहेल के भाई के पास फोन आया कि तुम्हारा भाई सांस नहीं ले पा रहा है, जिला अस्पताल आ जाओ. जैसे ही इसकी खबर सोहेल के परिजनों को लगी, बड़ी संख्या में लोग मंदसौर रवाना होने के लिए इकट्ठा हो गए. यहां पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है.
मृतक सोहेल के परिजनों के मुताबिक, सोहेल कल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़कर दोपहर 2 बजे निकला था. काफी समय हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा, तो फोन करने पर पता चला कि उसे मंदसौर नारकोटिक्स विंग पुलिस ने पकड़ लिया है. फोन पर सोहेल ने बताया था कि उसकी अधिकारी से बात हुई, तो उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये दें दो, तो छोड़ देंगे. परिजनों का आरोप है कि 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने में वे असक्षम थे, तो रात में ही उन्होंने सोहेल को मार डाला. सुबह सोहेल के भाई के पास पुलिस का फोन आया. उन्होंने बताया कि तुम्हारा भाई सांस नहीं ले पा रहा है. अस्पताल में लाए हैं, तुम आ जाओ.
सोहेल के भाई का आरोप