मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना हाथ लगाए बज जाएगी मंदिरों की घंटी, नाहरू खान का अनोखा अविष्कार - Naharu Khan made censor bell

कोरोना काल में मंदसौर जिले के नाहरू खान ने श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए सैंसर वाली घंटी को इजाद किया है. जिससे अब श्रद्धालु बिना छुए मंदिर की घंटी बजाकर पूजा कर सकेंगे.

Pashunath Temple
पशुपतिनाथ मंदिर

By

Published : Jun 27, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 3:40 PM IST

मंदसौर।कोरोना काल में मंदिर में पूजा करने का तरीका भी पूरा बदल चुका है. अब मंदिर में कोई न तो घंटी बजा सकता और न ही मूर्ति को छू सकता है लेकिन इन सब प्रतिबंध के बाद मंदसौर जिले में मशीन निर्माता नाहरू खान ने यहां श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सेंसर के जरिए बजने वाली घंटी इजाद की है, जिसे श्रद्धालु बिना छुए मंदिर की घंटी को आसानी से बजा सकते हैं.

पशुपतिनाथ मंदिर में सेंसर वाली घंटी

यहां ऐसे बजती है मंदिर की घंटी

मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में नाहरू खान को जब पता चला कि वह कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर की घंटी भी नहीं बजा पा रहे हैं, तो 4 दिन की मेहनत के बाद उन्होंने सेंसर और उससे कनेक्टेड एक ट्रांजिस्टर को मंदिर की घंटी में इस तरह फिट कर दी कि श्रद्धालु जैसे ही सैंसर के पास अपना हाथ ले जाते हैं. ट्रांजिस्टर से जुड़ा हुआ पेंडुलम अपने आप हिलने लगता है. इसके बाद उससे जुड़ी घंटी अपने आप बजने लगती है.

मंदिर में अब बजेगी सेंसर वाली घंटी

इन मंदिरों में भी भेजी गई ये घंटी

नाहरू खान ने कोरोना काल में भी अनूठी मिसाल पेश करते हुए लगातार दो महीने तक कई लोगों को सुबह-शाम भोजन के पैकेट बांटे थे. उन्होंने जिला अस्पताल के डॉक्टरों और मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए केबिन सेनिटाइजर मशीन भी बनाकर जिला अस्पताल को भेंट की है. वहीं अब सैंसर के जरिए बजने वाली इस घंटी को इजाद करने के बाद नाहरू खान ने इसी तरह की दो और घंटियां बनाकर उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर के खजराना मंदिर में भी भेंट की है.

नाहरू खान के इस कार्य से मंदिर के पुजारी भी काफी खुश हैं. पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारी कैलाश भट्ट ने बताया कि धार्मिक दृष्टि से घंटी बजाकर दर्शन करना अधूरा माना जा रहा था, लेकिन नाहरू खान ने श्रद्धालुओं की इस भावना को भी पूरा किया है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details