मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी ने परिषद के सभापतियों का किया मनोनयन - नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राम कोटवानी

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राम कोटवानी ने आज दोपहर के वक्त पीआईसी का गठन कर सभी सभापतियों की नियुक्ति कर दी है.

Nomination of Chairpersons
सभापतियो का किया मनोनयन

By

Published : May 5, 2020, 10:54 PM IST

मंदसौर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राम कोटवानी ने आज दोपहर के वक्त पीआईसी का गठन कर सभी सभा पतियों की नियुक्ति कर दी है. हाई कोर्ट से केस जीतने के बाद अध्यक्ष ने परिषद के विभागों की कमान अभी तक भाजपा हाईकमान के आदेश के इंतजार में टाल रखी थी. पिछले हफ्ते हरी झंडी मिलने के बाद कोटवानी ने आज सभी सभा पतियों को उनका चार्ज भी सौंप दिया है.

अध्यक्ष राम कोटवानी ने भाजपा पार्षद नरेंद्र बारिया को सामान्य प्रशासन, दीपिका जैन को जलकल, निरंत बग्गा को पीडब्ल्यूडी, रेखा सोनी को राजस्व, विद्या दशोरा को स्वच्छता, संध्या शर्मा को योजना के अलावा अंगुरबाला करनावट को गरीबी उपशमन विभाग की कमान सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details