मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में जर्जर मकानों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर - mandsaur news

मंदसौर में जर्जर मकानों को नगर पालिका द्वारा तोड़ने की कार्रवाई करते हुए बालागंज और नयापुरा इलाके के तीन मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. स्थानीय प्रशासन ने पिछले दिनों करीब सात से आठ पुराने और जर्जर मकान मालिकों को घर खाली करने का नोटिस दिया था.

शहर में जर्जर हुए मकानों को नगर पालिका द्वारा तोड़ने की कार्रवाई शुरू

By

Published : Aug 17, 2019, 9:13 PM IST

मंदसौर। बारिश में जर्जर मकानों से किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए नगर पालिका ने जर्जर मकानों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बार-बार नोटिस देने के बावजूद कई मकानों में रहने वाले लोग घर खाली करने के लिए तैयार नहीं थे. लिहाजा नगर पालिका के अमले ने बालागंज और नया पुरा इलाके में पहुंचकर तीन मकान तत्काल खाली करवाए और इसके बाद बुलडोजर से जर्जर मकानों को धराशाई कर दिया गया.

Municipality breaks down a shabby house in mandsour

शहर में जर्जर हुए 46 मकानों के मालिकों को स्थानीय प्रशासन ने 14 अगस्त को नोटिस जारी कर घर खाली करने के आदेश दिए थे. तीन दिन बाद भी जब लोगों ने घरों को खाली नहीं किए, तो नगर पालिका अमले ने पुलिस की मौजूदगी में तमाम घर खाली करवाए और इसके बाद बुलडोजर से तीन मकानों को तोड़ दिया. बाकि मकानों को भी तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

इस मामले में मकान मालिकों ने पालिका प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई के आरोप लगाए हैं. नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने साफ कहा कि नोटिस के बाद शहर में जर्जर हुए मकानों को भी जल्द ही तोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details