मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका के अमले ने की जरूरतमंद इलाकों में मवेशियों के लिए चारे की सप्लाई - चारे की सप्लाई

इस महामारी में इंसान के साथ-साथ अब बेजुबान जानवरों पर भी भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद के अमले ने जरूरतमंद इलाकों में चारे की सप्लाई की.

municipal-staff-supplied-fodder-for-cattle-in-mandsaur
नगर पालिका के अमले ने की जरुरतमंद इलाकों में मवेशियों के लिए चारे की सप्लाई

By

Published : Apr 17, 2020, 10:56 PM IST

मंदसौर। लॉकडाउन के कारण जहां एक ओर गरीब तकबे के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में धूमने वाले मवेशियों के सामने भी चारे का संकट खड़ा हो गया है, कई इलाकों में घास की पूर्ति नहीं होने से मवेशियों के सामने भी भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.

ऐसी स्थिति के कारण जिला प्रशासन के आदेश पर नगर पालिका परिषद के अमले ने आज दिनभर कई इलाकों में चारे की सप्लाई की. इसी दौरान लोगों ने अपने मवेशियों को घरों के आगे बांध दिया ताकि कर्मचारी उन्हें भरपूर चारा डाल सके, वहीं कुछ बस्तियां ऐसी भी थी जहां पिछले एक हफ्ते से चारे की सप्लाई नहीं हुई थी. वहीं घरों में भी चारा खत्म हो जाने को लेकर खुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जिला प्रशासन से निशुल्क चारे की सप्लाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details