मंदसौर।मंदसौर जिले में बुधवार को झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. समूचे अंचल में तेज बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.वहीं, ज्योतिष विज्ञान के जानकारों के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में अच्छा पानी गिरने के योग को अच्छे मानसून का संकेत माना जाता है. जेठ माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा और रोहिणी नक्षत्र के अंतिम दौर में मालवा अंचल में प्री मानसून की झमाझम बरसात से किसानों के साथ ही आम लोग भी खुश हैं. तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान मंदसौर जिले में कई जगहों पर ओले गिरे.
मंदसौर में दोपहर बाद खुश हुए इंद्रदेव :मंदसौर जिले में करीब 5 मिनट तक ओलावृष्टि हुई. ग्राम नाहरगढ़, खेरखेड़ा, संजीत ,पिपलिया मंडी, और डीगांव में धरती पर ओलों की चादर बिछ गई. बुधवार सुबह से ही रोहिणी की तपन के कारण तापमान में भारी बढ़ोतरी थी. दोपहर के वक्त धुंधडका सर्कल में पारा 44 डिग्री को पार कर गया. हालांकि दोपहर बाद अचानक बादलों का उठाव हुआ और 4 बजे के लगभग तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश हुई. जिले में कहीं-कहीं एक घंटे तक भारी बारिश हुई. वहीं, प्री मानसून की इस बारिश से मानसून की आमद में देरी की आशंका जताई जा रही है. ज्योतिष और कर्मकांड परिषद के पदाधिकारी पंडित उमेश जोशी के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में तेज बारिश होने से मानसून को अच्छा रहना माना जाता है.