मंदसौर। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दूसरे दौर की घोषणा के बाद अफीम उत्पादक किसानों के लिए खड़ी हुई परेशानी के मामले को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया है कि किसानों के घरों में पड़ी अफीम के सरकारी तोल और फसल की हकाई के मामलों में उन्होंने केंद्रीय गृह और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की है.
अफीम उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर, सांसद ने की केंद्रीय अधिकारियों से बात
अफीम तोल का कामकाज इस साल लॉकडाउन के कारण नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक भी शुरू नहीं किया है जिसको लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्रीय गृह और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की है.
दरअसल जिले के साढ़े छ हजार अफीम उत्पादक किसानों द्वारा इस साल निकाली गई अफीम, अभी उनके ही घरों में पड़ी है. इलाके के किसान अफीम के सूखने और उस फसल के जो चीरा न लगने की स्थिति में थी, इस संबंध में सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र के दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों से बातचीत की है.
आमतौर पर अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने वाले अफीम तोल का कामकाज इस साल लॉकडाउन के कारण नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक भी शुरू नहीं किया है. इस स्थिति में अफीम फसल और तैयार माल के रखरखाव को लेकर इलाके के किसान भारी परेशान हैं.