मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अफीम उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर, सांसद ने की केंद्रीय अधिकारियों से बात - mandsaur news

अफीम तोल का कामकाज इस साल लॉकडाउन के कारण नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक भी शुरू नहीं किया है जिसको लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्रीय गृह और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की है.

afeem harvest
अफीम उत्पादक किसानों के लिए राहत

By

Published : Apr 20, 2020, 5:21 PM IST

मंदसौर। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दूसरे दौर की घोषणा के बाद अफीम उत्पादक किसानों के लिए खड़ी हुई परेशानी के मामले को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया है कि किसानों के घरों में पड़ी अफीम के सरकारी तोल और फसल की हकाई के मामलों में उन्होंने केंद्रीय गृह और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत की है.

अफीम उत्पादक किसानों के लिए राहत

दरअसल जिले के साढ़े छ हजार अफीम उत्पादक किसानों द्वारा इस साल निकाली गई अफीम, अभी उनके ही घरों में पड़ी है. इलाके के किसान अफीम के सूखने और उस फसल के जो चीरा न लगने की स्थिति में थी, इस संबंध में सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र के दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों से बातचीत की है.

आमतौर पर अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होने वाले अफीम तोल का कामकाज इस साल लॉकडाउन के कारण नारकोटिक्स विभाग ने अभी तक भी शुरू नहीं किया है. इस स्थिति में अफीम फसल और तैयार माल के रखरखाव को लेकर इलाके के किसान भारी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details