मंदसौर। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर ध्वजारोहण किया. रेल मंत्रालय ने इस साल देश के चुनिंदा शहरों में रेलवे स्टेशनों पर विशाल झंडों का ध्वजारोहण करने की सौगात दी हैं. इसी कड़ी में मंदसौर जिले को भी शामिल किया गया है. सुबह 8:00 बजे सांसद सुधीर गुप्ता ने स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और शहर के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में झंडा वंदन किया गया.
सांसद सुधीर गुप्ता ने रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर किया ध्वजारोहण - mandsaur news
मंदसौर में सांसद सुधीर गुप्ता ने रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
रेलवे बोर्ड से मिली सौगात के बाद रेल अधिकारियों ने स्टेशन परिसर के बाहरी प्रांगण में स्तंभ को स्थापित किया है. इस स्तंभ में इलेक्ट्रिक मशीन लगाकर इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टर के जरिए ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. सांसद सुधीर गुप्ता ने पहले फीता काटकर जिलेवासियों को केंद्र की ये सौगात भेंट की. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक स्टार्टर का बटन दबाकर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. सांसद सुधीर गुप्ता ने जिले के लोगों को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.