मंदसौर। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा के जन जागरूकता अभियान के तहत मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. शुरुआती दौर में सांसद मंदसौर जिले की तहसीलों के कई गांवों में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक किया.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने किया जनसंपर्क
देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बीजेपी जन जागरूकता अभियान चला रही है, इसी के तहत शुक्रवार को मंदसौर में सांसद सुधीर गुप्ता ने जनसंपर्क किया.
सांसद सुधीर गुप्ता ने किया जनसंपर्क
नागरिकता संसोधन कानून को लेकर सांसद गुप्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस कानून के विरोध में देश मे जातिगत भेदभाव बढ़ाने का काम कर रही है. जबकि इस कानून को देशभर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के बारे में बयानबाजी करने पर खासी नाराजगी जताई है. सांसद गुप्ता ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सावरकर को इनानिया मायना जैसी नहीं राधाबाई मां ही जन्म दे सकती है.