मंदसौर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेता अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. मध्यप्रदेश की मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से एक बार फिर मंत्री हरदीप सिंह डंग दावेदारी कर रहे हैं. प्रदेश में तख्तापलट के समय कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग सबसे पहले इस्तीफा देने वालों में से थे. उपचुनाव में वे बीजेपी के टिकट पर जीतकर आए और अभी शिवराज सरकार में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हैं. सुवासरा विधानसभा सीट पर मतदाताओं का मिजाज मिला-जुला रहा है, यहां कभी बीजेपी जीतती रही, तो कभी कांग्रेस. उपचुनाव में बीजेपी से हरदीप सिंह डंग भले ही 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हों, लेकिन असली अग्नि परीक्षा पार्टी की इस बार होगी. इस बार चुनाव चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
कभी बीजेपी, तो कभी कांग्रेस का रहा कब्जा: सुवासरा विधानसभा सीट 1962 में अस्तित्व में आई थी. इसके बाद से इस सीट पर 14 चुनाव हो चुके हैं. इसमें से 9 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 5 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है. 1998 के बाद कांग्रेस के हिस्से में यह सीट 2013 में आई थी, तब इस सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग जीतकर आए. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा, लेकिन कमलनाथ की सरकार में सिख समुदाय से आने और दो बार के विधायक होने के बाद भी मंत्री न बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, बाद में सिंधिया समर्थकों के पार्टी छोड़ने से सरकार गिर गई. 2003 तक यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही है. इस कारण मौजूदा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस सीट से चुनाव लड़ते रहे. वे तीन बार इस सीट से विधायक चुने गए.