मंदसौर।नार्थ ईस्ट इंडिया से देश के कई हिस्सों में सप्लाई किए जाने वाले अवैध मादक पदार्थ के मामले में अंतरराष्ट्रीय तस्करों ने अब प्रदेश के मालवा इलाके को मेन रूट बना लिया है. शामगढ़ थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में मंगलवार रात के वक्त इलाके से गुजर रहे एक ट्रक से 20 किलो अवैध हैरोइन जब्त की है. इस बड़ी खेप की सप्लाई के मामले में पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर जिले के तस्कर कालू सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ऑपरेशन में बरामद हुए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
कई बड़े तस्कर शामिल: मुखबिर की टिप पर शामगढ़ थाना पुलिस ने आधी रात के वक्त मेलखेड़ा इलाके से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. इसी दौरान ट्रक में खुफिया तरीके से बनाए गए एक बॉक्स से प्लास्टिक के 4 पैकेट में भरी 20 किलो 320 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है. इस मामले में ट्रक ड्राइवर कालू सिंह भाटी ने पूछताछ के दौरान बंटी माली निवासी जोधपुर के अलावा रफ्तार खान और महावीर सिंह निवासी छोटी सादड़ी के तस्करों के शामिल होने का खुलासा किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी इस अवैध मादक पदार्थ को मणिपुर के इंफॉल से राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी तहसील के तस्करों को डिलीवरी देने वाला था.
प्रदेश का सबसे बड़ा मामला: प्रदेश में हेरोइन की इतनी बड़ी खेप बरामद होने का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है. इस माल की जब्ती के बाद पुलिस अधिकारी इस गैंग से जुड़े तस्करी के तमाम तारों की तहकीकात कर रही है. बता दें कि नार्थ ईस्ट इंडिया से राजस्थान और गुजरात को सप्लाई किए जाने वाले मादक पदार्थ की बड़ी खेप के खुलासे का पुलिस ने एक महीने में ही यह दूसरा मामला उजागर किया है. माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर इस इलाके को अब मेन ट्रैक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ज्यादा सतर्क नजर आ रहे हैं.