मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP युवक का देसी जुगाड़! बैटरी और मोटर से बना डाली इलेक्ट्रिक साइकिल, बाइक का ढूंढा विकल्प

कहते हैं अगर इंसान में जुनून और जज्बा हो तो वह मिट्टी को भी सोना बना सकता है. मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में रहने वाले युवक राजेश लोहार ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया. उसने बैटरी और मोटर के जुगाड़ से ऐसी साइकल बना दी जो 30 किलोमीटर तक चलेगी. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए राजेश के जुगाड़ की पूरी कहानी. (MP Mandsaur Youth Desi Jugaad) (Electric bicycle made from battery motor)

Electric bicycle made from battery motor
बैटरी और मोटर से बना डाली इलेक्ट्रिक साइकिल

By

Published : Oct 28, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 11:12 AM IST

मंदसौर।कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, जरूरत होती है तो सिर्फ उसे निखारने की, सीमित संसाधन में काफी कुछ किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है मल्हारगढ़ तहसील के छोटे से गांव नगर पिपलिया के एक युवा राजेश ने. उसने बाइक में पेट्रोल के खर्चे को बचाने के लिए अपनी साइकिल को इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर दिया. इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से जानकारियां लेते हुए इस युवक ने अपनी साइकिल में बैटरी और मोटर के सिस्टम का ऐसा जुगाड़ किया कि यह साइकिल बिना पैडल मारे अब 30 किलोमीटर तक चलती है. मात्र 10 हजार रुपये में राजेश लोहार ने यह कारनामा कर दिखाया है.

बैटरी और मोटर से बना डाली इलेक्ट्रिक साइकिल

30 KM तक चलेगी साइकिल: नागर पिपलिया के युवा राजेश पिछले एक साल से पेट्रोल के खर्चे से बचने के लिए एक ऐसे जुगाड़ की ईजाद में लगे हुए थे कि रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामों को बिना बाइक के कर सकें. उन्होंने इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब और इंटरनेट पर कुछ उपकरणों की तलाश की जो बैटरी चलित वाहनों के सिस्टम जैसे होना चाहिए थे. इसके बाद उन्होंने इसके लिए एक छोटी मोटर और बैटरी के कनेक्शन को साईकिल से जोड़ दिया, ताकि सायकल केवल मोटर से ही चल सके. इसके बाद उन्होंने इसमें एक पावर मीटर और हॉर्न भी लगाया. काफी जोड़-तोड़ के बाद ऐसा सिस्टम बनाया की इस साइकिल में पैदल भी नहीं मारना पड़े और वह करीब 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा भी तय कर ले.

लाइनमैन ने 18 साल पुरानी गाड़ी को बनाई इलेक्ट्रिक बाइक

पंजाब और हरियाणा से खरीदे उपकरण:इस जुगाड़ को बनाने के लिए राजेश को पंजाब और हरियाणा से कई उपकरण भी खरीदना पड़े. उन्होंने इस साइकल में रात में उपयोग के लिए एक लाईट और एक स्पीडोमीटर भी लगाया है ताकि यह इलेक्ट्रिक साइकिल कितना चल सकी है और बैटरी का पावर कितना बचा है यह भी चालक को मालूम होता रहे. उन्होंने बताया कि इस जुगाड़ में साइकिल सिस्टम भी है यदि बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो चालक सामान्य साइकल जैसा चला कर अपने घर तक पहुंच सकता है. दिवाली के मौके पर उन्होंने इस साइकिल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जो जिले और आसपास के लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
(Electric bicycle due to rising petrol price) (MP Mandsaur Youth Desi Jugaad) (Electric bicycle made from battery motor)

Last Updated : Oct 28, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details