मंदसौर/रीवा।भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरी गढ़ में शिकारियों द्वारा जंगली सूअर समझकर खेत में निगरानी कर रहे एक किसान को गोली मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किसान कालूराम बंजारा काली शर्ट पहन कर अपने ही खेत में फसल की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान शिकारी उसे फसल में छुपकर बैठा जंगली सूअर समझ बैठे. उन्होंने आनन-फानन में उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद घायल किसान कालूराम को गंभीर हालत में भानपुरा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने उसे कोटा रेफर कर दिया है.
खेत में छुपे थे शिकारी :रविवार की दोपहर के वक्त किसान कालूराम बंजारा अपने ही खेत में बैठकर जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा करने के लिए खेत की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान जंगली जानवरों का शिकार करने आए गांव के ही वजे सिंह बंजारा और मोहन लाल बंजारा ने फसल में छुप कर बैठे सूअर की आशंका में उसे गोली मार दी. गोली किसान के कमर और जांघ के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उठकर चिल्लाया. इसके बाद गोली मारने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. किसान कालूराम बंजारा की कोटा के सिविल हॉस्पिटल में हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.