मंदसौर।भानपुरा पुलिस थाने में आरक्षक नरेंद्र सोनी ने 108 के चालक से जैक मांगा. इसके बाद जब्त वाहन का टायर निकाला तो 108 वाहन के चालक गिरीश नाडिया ने वीडियो बनाया और आरक्षक की इस हरकत का विरोध किया. इस पर चालक को आरक्षक ने धमकी दी. चालक ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव को दी. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.
जैक मांगकर ले गया आरक्षक :इस बारे में 108 के चालक गिरीश नाडिया का कहना है कि 1 अप्रैल की मध्य रात्रि में 2 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी मेरे पास एक टायर बनाने वाले के साथ आया. उसने मुझसे डायल हंड्रेड का जैक लिया और चला गया. इसके बाद लगातार मेरे मांगने पर जैक नहीं दिया. इसके बाद वह भानपुरा थाने पर गया तो सुबह 5:30 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी के साथ पंचर बनाने वाला मोबाइल की लाइट के सहारे जब्ती की गई गाड़ियों के टायर निकाल रहे थे, जिसके मेरे द्वारा वीडियो भी बनाए गए. इसके साथ ही उसने इस हरकत का विरोध किया तो मुझे धमकी दी गई.