मंदसौर। एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुधवार को 2 दिवसी दौरे पर मंदसौर पहुंंचे. शाम 5 बजे राज्यपाल ने लसूड़िया इलाके में ग्राम चौपाल के आयोजन में शिरकत की. ग्रामीणों से रूबरू होते हुए राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती करने और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का और आगे बढ़ कर लाभ लेने की अपील की. इसके बाद राज्यपाल ने जिला मुख्यालय स्थित कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पहुंचे जहां उन्होंने एनीमिया और स्मार्ट कार्ड वितरण कैंप में हितग्राहियों को कार्ड बांटे. गुरुवार को गुर्जर बढ़िया में राज्यपाल गिर नस्ल की गायों के लिए शुरू किए जा रहे प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.
सरकारी योजनाओं का लें लाभ: लसूड़िया इलाके में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सबसे पहले बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देश से गरीबी और बेरोजगारी मिटाने के लिए केंद्र और राज्य शासन ने कई योजनाएं संचालित कर रखी हैं जिसका पात्र लोगों को लाभ लेना चाहिए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी समाज की सेवा करने की नसीहत दी. प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान कार्ड योजना में मंदसौर जिले का प्रदेश में अच्छा स्थान होने के मामले में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सराहना की. सादगी भरे जीवन का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सामान्य परिवार से निकलकर आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह उनकी ईमानदारी मेहनत और लगन का ही नतीजा है.