मंदसौर।जनसंघ की नर्सरी और भाजपा का गढ़ माने जाने वाले मंदसौर जिले में इस बार जिला मुख्यालय की सीट कांग्रेस ने भाजपा से छीन ली है. यहां कांग्रेस के विपिन जैन और भाजपा के यशपाल सिंह सिसोदिया में कड़ी टक्कर थी. दिनभर ऊपर नीचे चलते रहे रुझानों के दौरान आखिरी में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने यशपाल सिंह सिसोदिया को करीब 2 हजार से ज्यादा मतों से हरा दिया. 25 साल बाद इस सीट पर कब्जा करने से कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. पूरे मालवा में भगवा लहर के बाद भी कांग्रेस ने ये करिश्मा कर दिखाया.
दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर :इस चुनाव में भी प्रदेश के मालवा इलाके में भगवा लहर ने अपना जोर दिखाया. लेकिन 25 साल बाद आखिरकार कांग्रेस ने मंदसौर जिला मुख्यालय की सीट बीजेपी से छीन ली. कांग्रेस ने यहां युवा नेता और पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन जैन को मैदान में उतारा था. उनके सामने भाजपा से तीन बार जीते हुए विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया मैदान में थे. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों में काफी टक्कर का माहौल नजर आ रहा था. इसी के चलते मतगणना के दौरान भी सुबह से कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी आगे पीछे चलते रहे.