मंदसौर।मल्हारगढ़ से जीते भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा ने कहा कि वह इलाके को सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र की एक बड़ी सौगात देंगे ताकि किसानों और युवाओं को रोजगार मिल सके. जगदीश देवड़ा अपने निकटतम प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद को हराया. शाम होते-होते 21 राउंड के तमाम मतों की गणना पूरी हुई और वे अपने प्रतिद्वंद्वी से जीतकर सामने आए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद को करीब 60 हजार मतों से हराया है. संसदीय क्षेत्र और मालवा इलाके में जगदीश देवड़ा की जीत का यह आंकड़ा सभी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा है.
कुल 8 बार चुनाव लड़े :जगदीश देवड़ा अपने जीवन कार्यकाल में करीब 8 चुनाव लड़े हैं. जिनमें से वे सात चुनाव जीत कर आए हैं. इस बार हुई उनकी जीत का श्रेय उन्होंने पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं और शीर्ष नेतृत्व को दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के विकास के मुद्दे और लाडली बहना योजना के मुद्दे ने इस चुनाव में सबसे कारगर असर दिखाया और यही वजह रही कि प्रदेश के साथ-साथ उन्हें भी बहुमत से जीत हासिल हुई है. उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास की सौगातें गिनाते हुए कहा कि क्षेत्र में हालांकि तमाम तरीके से विकास हुआ है. लेकिन मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में वे अब एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर यहां के किसानों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल करेंगे.