मंदसौर।विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं. कमलनाथ शुक्रवार को मंदसौर के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी विपिन जैन के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसे. उन्होंने मौजूदा सरकार पर 50% कमीशन खोरी का भी आरोप लगाया. किसानों के पक्ष में बात करते हुए पूर्व सीएम ने एक बार फिर बकाया कर्ज की माफी के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है.
कमलनाथ बोले 50% कमीशन खोरी की सरकार:सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मौजूदा सरकार पर कमीशन खोरी, बेरोजगारी बढ़ने और किसानों की सुनवाई न करने के कड़े आरोप लगाए. कमलनाथ ने मंदसौर दौरे के दौरान साफ तौर पर कहा कि "भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के अलावा किसानों की परेशानियों के मामले में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार विफल हो गई है. इसलिए प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने सभा के दौरान ही प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार 50% कमीशन खोरी की सरकार है."