मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग, सभी की मौत - mandsaur

जिले के भानपुरा में एक महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. घटना में मां सहित पांचों बच्चों की मौत हो गई है.

चार बच्चों के साथ मां ने कुएं में लगाई छलांग

By

Published : Jul 17, 2019, 3:14 PM IST

मंदसौर। जिले के भानपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पारिवारिक विवाद में एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. घटना में मां सहित पांचों बच्चों की मौत हो गई है. इतनी बड़ी घटना के बाद पूरा गांव सकते में है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी का शव बाहर निकाला.

4 बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक भानपुरा थाना के अन्तर्गत गांव खजूरना खेड़ा में रहने वाली महिला कल ही अपने बच्चों के साथ मायके से लौटी थी और 16 जुलाई को देर शाम अपने बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक महिला का अपनी ननद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण महिला ने बच्चों समेत ये आत्मघाती कदम उठा लिया.

मृतक महिला का पति प्रभुलाल केरला, तमिलनाडु में कंबल बेचने का व्यापार करता है. आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों का बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details