मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर पर मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा, एक हफ्ते में 200 से अधिक कौवों की मौत - डॉक्टर मनीष इंगोले

इंदौर और कोटा के बाद अब मंदसौर जिले के कोर्ट परिसर में एक सप्ताह में करीब 200 से अधिक कौवों की मौत हो गई, जिसके बाद से बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है.

More than 200 crows died
200 से अधिक कौवों की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 8:27 AM IST

मंदसौर। जिले में कौवों के मरने का सिलसिला जारी है, जहां पिछले एक हफ्ते में करीब 200 से अधिक कौवे मृत अवस्था में मिले है. इनमें सबसे अधिक संख्या कोर्ट परिसर में मिले मृत कौवे की है. इतनी बड़ी संख्या में मृत मिले कौवों से लोगों में भय बना हुआ है.

बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अब लोग अन्य पशु-पक्षियों से भी दूरी बना रहे हैं. लिहाजा अब मुर्गियों की बिक्री पर भी इसका असर देखा जा रहा है. वहीं इंदौर शहर में अचानक कई कौवों की मौत के बाद मंदसौर में इतनी संख्या में मृत मिले कौवों का ये बड़ा मामला है.

200 से अधिक कौवों की मौत

इंदौर, कोटा सहित कई शहरों में कौवों की मौत का सिलसिला जारी है. जिले में भी एक सप्ताह में करीब 200 से अधिक कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है. मौत के कारणों को लेकर पशुपालक विभाग को अब तक रिपोर्ट का इंतजार है. एक सप्ताह में सिर्फ कोर्ट परिसर क्षेत्र में ही इतनी संख्या में कौवों की मौत से विभाग भी चिंतित हैं. हालांकि इंदौर और राजस्थान के झालावाड़ के मामले के बाद यहां भी बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि एक सप्ताह से कौवों की लगातार हो रही मौत के बाद भी अब तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि, जिले में सबसे अधिक संख्या में कौवों की मौत हुई है. वहीं अन्य शहरों में भी पक्षियों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. युवा समाजसेवी ओम बडोदीया ने बताया कि कोर्ट परिसर में 200 से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है, जिनका अंतिम संस्कार उनकी टीम द्वारा किया गया है. इंदौर, कोटा, झालावाड़ सहित अन्य जगहों पर भी कौवों की मौत की जानकारी मिल रही है. इधर पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉक्टर मनीष इंगोले ने बताया कि मृत कौवों का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं जांच के लिए सैंपल भोपाल लैब में भेजे दिए गए हैं, जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कौवों की मौत का कारण स्पष्ट हो पाऐगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details