मंदसौर। गांधी चौक स्थित मोबाइल शॉप से तकरीबन 15 लाख रुपये के मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोबाइल शॉप से अज्ञात बदमाशों ने तकरीबन 50 मोबाइल चोरी किए हैं.
मंदसौर: मोबाइल शोरूम में चोरों ने हाथ किया साफ, 15 लाख रुपये के मोबाइल चोरी - मंदसौर
मंदसौर के सिटी कोतवाली धाना क्षेत्र में सैमसंग मोबाइल शोरूम में चोरों ने हाथ किया साफ, 15 लाख रुपये के मोबाइल चोरी
पुलिस जानकारी के अनुसार, गांधी चौराहा स्थित सैमसंग मोबाइल शोरूम पर हुई इस वारदात की जानकारी मालिक विक्रम गुर्जर को 11 बजे दुकान खोलने के बाद लगी. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त मोबाइल शोरूम के सीसीटीवी कैमरे बंद थे लेकिन चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई. हालांकि अभी भी पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
मोबाइल शोरूम के मालिक विक्रम गुर्जर का कहना है कि शोरूम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसके चलते रात में सीसीटीवी कैमरा बंद रहता है.