मंदसौर।जिले के भोलिया गांव में वीर भगत सिंह के नाटक की रिहर्सल के दौरान 12 साल के छात्र की फांसी लगने से हुई मौत के मामले में बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने छात्रों को मोबाइल दिए जाने पर प्रतिबंध की मांग की है. साथ ही यशपाल सिंह सिसोदिया ने अब राज्य सरकार से स्कूलों में नैतिक शिक्षा दिए जाने की मांग की भी है.
विधायक ने की PUBG पर प्रतिबंध की मांग, बच्चों को मोबाइल दिए जाने पर जताया ऐतराज
बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने स्कूली बच्चे के मोबाइल में वीडियो देखकर फांसी लगा लेने की घटना के बाद छात्रों को मोबाइल दिए जाने में प्रतिबंध की मांग की है.
यशपाल सिंह सिसोदिया ने सरकार से 12वीं तक के छात्रों को मोबाइल देने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों में मोबाइल के उपयोग का चलन बढ़ने से वो नैतिकता के पाठ से भी दूर जा रहे हैं. वहीं PUBG जैसे वीडियो गेम और सोशल मीडिया के उपयोग से वे अब अपनी जान भी खतरे में डाल रहे हैं.
बचा दें कुछ दिन पहले भोलिया गांव के स्कूली छात्र प्रियांशु मालवी की शहीद भगत सिंह के नाटक की रिहर्सल करते वक्त फांसी का फंदा लगने से मौत हो गई थी. स्कूल में वार्षिक उत्सव के दौरान यह नाटक खेला गया था और इसके बाद प्रियांशु ने घर आकर अपने मोबाइल में इस नाटक का वीडियो देखते देखते फांसी लगा ली थी. पुलिस ने प्रियांशु के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया था.