मंदसौर। बिजली बिल को लेकर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. दरअसल जिले में पिछले साल आई बाढ़ और उस दौरान हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के समय बिजली बिलों को लेकर दिए गए आश्वासन के बावजूद आज तक बिजली बिल की राशियों में कोई समझौता न होने से इलाके के लोग नाराज हैं. पिछले 6 महीने से तमाम उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं. जिसको लेकर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बिल वसूली के नए नियमों में भी फेरबदल करने की मांग की है.
विधायक यशपाल सिंह ने की सीएम से मुलाकात राज्य शासन के ऊर्जा विभाग ने घरेलू बिजली बिलों की नई दरें तय कर नए टैरिफ प्लान घोषित कर दिए हैं. नए नियम के मुताबिक 151 यूनिट तक 400 की वसूली और 120 यूनिट तक मिनिमम राशियों के बिजली बिल दिए जाने का नियम लागू किया गया है.
पॉलिसी तय करने से पहले बकाया बिजली बिलों की वसूली के मामले में भी समाधान योजना लागू न किए जाने से मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है.
विधायक ने बाढ़ आपदा के समय शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए आश्वासन का जिक्र करते हुए उन्होंने विभाग द्वारा वर्तमान टैरिफ प्लान को 150 से बढ़ाकर 250 यूनिट तक करने का भी सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय बेघर हुए लोगों के मामले में भी मंदसौर दौरे पर आए शिवराज सिंह चौहान ने यहां पहुंचकर लोगों को बिजली बिलों में मदद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पिछले दिनों मंदसौर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई सीएमडी की मीटिंग के बावजूद इस मुद्दे पर कोई विचार ना होने से उन्होंने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मुद्दे से दोबारा अवगत करवाया है. विधायक ने एक पत्र के माध्यम से भी राज्य सरकार से तत्काल उपभोक्ताओं को राहत देने की अपील की है.