मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर में मिली कोरोना पॉजिटिव युवती, इलाके में हड़कंप, सांसद ने दिए दिशा-निर्देश - मंदसौर न्यूज

मंदसौर में कोरोना ने दस्तक दे दी है जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है और सांसद ने सभी से लॉकडाउन का पालन करने की अपील है.

mla  appeals to follow lockdown after finding Corona positive patient
मंदसौर में मिली कोरोना पॉजिटिव युवती

By

Published : Apr 11, 2020, 10:17 PM IST

मंदसौर । जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है, मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं मरीज की पुष्टि होने के बाद मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोगों से लॉकडाउन पालन करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन ही एक मात्र उपाय है. खुद को और आम लोगों को बचाने के लिए आगे आना होगा सांसद सुधीर गुप्ता ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की भी मांग की है. मंदसौर और आसपास के शहरों में बीमार लोगों की टेस्टिंग के सैंपल इंदौर भेजे जाने से स्वास्थ्य अमले को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मंदसौर या रतलाम में एक लेबोरेटरी बनाए जाने की मांग के मामले में उन्होंने कहा की, उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से भी बातचीत की है. उन्होंने रतलाम में कोरोना टेस्टिंग की लैब खुलने के भी संकेत दिए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details