मंदसौर। मंदसौर में बेखौफ बदमाशों ने टायरों से भरे एक ट्रक को लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाशों नें ड्राइवर को बंधक बना कर करीब 37 लाख रुपये कीमत के टायर लूटकर फरार हो गए हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ड्राइवर को बंधक बना टायरों से भरा ट्रक ले उड़े बदमाश - ट्रक
मंदसौर में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी टायरों से भरे ट्रक को लूटकर फरार हो गए हैं. मामले की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरु कर दी है.
पुलिस के मुताबिक तीन चार अज्ञात बदमाशों ने चेन्नई से जोधपुर जा रहे ट्रक के ड्राइवर को बंधक बना लिया. आरोपी ड्राइवर को पास ही स्थित सरसोद गांव ले गए. बदमाश ट्रक ड्राइवर रशिक खान को पेड़ से बांधकर टायरों से भरे ट्रक को लेकर भाग निकले. ट्रक और टायर की कीमत तकरबीन 63 लाख रुपये बताई जा रही है.
एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टीम के पुलिस अधिकारियों ने ड्राइवर रसिक खान को दलोदा रवाना किया. एएसपी का कहना है कि ट्रक की लोकेशन पता कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बरामद कर लिया जाएगा.