मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच साल तक सिर्फ प्रदर्शन करेगी बीजेपी- हुकुम सिंह कराड़ा - मंत्री जीतू पटवारी

प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने राजगढ़ की घटना में कलेक्टर की कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई उचित है.

minister-in-charge-hukum-singh-supported-the-response-of-the-administration-in-rajgarh-mandsaur
प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा राजगढ़ में प्रशासन की प्रतिक्रिया का किया समर्थन

By

Published : Jan 22, 2020, 4:12 PM IST

मंदसौर। राजगढ़ में कलेक्टर द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारने और देवास में प्रशासनिक मीटिंग के दौरान मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सांसद को मीटिंग से बाहर करने की धमकी के मामलों का कैबिनेट मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने समर्थन किया है.

प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा राजगढ़ में प्रशासन की प्रतिक्रिया का किया समर्थन


मंदसौर में प्रभारी मंत्री के नाते प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग लेने आए हुकुम सिंह कराड़ा ने राजगढ़ जिले में सीएए कानून का समर्थन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर द्वारा थप्पड़ मारने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर की कार्रवाई ठीक थी. उन्होंने सीएए कानून के मामले में कहा कि बीजेपी का काम अब प्रदर्शन करना ही रह गया है.


देवास में एक प्रशासनिक मीटिंग के दौरान मंत्री जीतू पटवारी द्वारा मीटिंग अटेंड कर रहे देवास सांसद को भी मीटिंग से बाहर निकालने की धमकी देने वाले मामले पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने जीतू पटवारी के बयानों का भी समर्थन किया है. उन्होंने साफ कहा कि चेयरमैन के नाते उन्हें सांसद को भी सदन से बाहर निकालने का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details